भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई जाए परियोजनाएं : सोनी


देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यहां की प्राकृतिक नजारों के लुप्त उठाने के लिए देश विदेश के पर्यटक आती हैं लेकिन इन प्राकृतिक नजारों के साथ जो छेड़खानी हो रही हैं। कहीं न कहीं पहाड़ की भूमि असुरक्षित हो रही हैं जिसका जीता जागता उद्दाहरण चमोली जनपद के जोशीमठ तपोवन में हुए हिमस्खलन  है।  विकास की होड़ में हम मानव जीवन को असुरक्षित बना रहे हैं।


इस सम्बंध में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है विकास के नाम पर कहीं न कहीं हम  प्रकृति से छेड़छाड़ कर रहे हैं जो आनेवाले समय के लिए कष्टदायक होगा। हम विकास की होड़ में नदियों को रोककर परियोजनाओं को बना रहे हैं, मजबूत चट्टानों को काटकर सुरंगों का निर्माण कर रहे हैं, पानी को रोककर नदी बेसिन में बसे लोगो को खतरा दे रहे हैं उससे हिमालय क्षेत्र के पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मानव जीवन के साथ यहा के पशु व वन्यजीव तथा प्राकृतिक वनस्पति असुरक्षित हैं। विकास के साथ परियोजना निर्माताओं को परियोजना के रुपरेखा तैयार करने के साथ बचाव के उपाय  भी बनाने चाहिए ताकि मानव जीवन व कार्य मे लगे  लोगोंं  को सुरक्षित किया जा सके और हिमालयी क्षेत्रों को कोई नुकसान न पहुंचे।

सोनी ने कहा कि जिस प्रकार गाड़ियों में आपात कालीन द्वार होते है उसी प्रकार डेम बनाने या सुरंग में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए भी आपात कालीन द्वार होना चाहिए कभी कोई आपदा जैसी घटना होती हैं तो उस द्वार से उन्हें बचाया जा सके। जोशीमठ धौलीगंगा व ऋषिगंगा परियोजना में भी आपात द्वार होता तो मानव जीवन की हानि नहीं होती और उन्हें बचाने में हमें सहायता मिलती। हमारी योजनाएं भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई जाए, ताकि जोशीमठ तपोवन जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *