उक्रांद ने कहा, जनता चुनाव में देगी पुलिस लाठीचार्ज का जवाब

देहरादून। उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने गैरसैंण में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ के वाशिंदे अपनी मांगों को लेकर शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसका उक्रांद घोर विरोध करता है। उक्रांद ने कहा कि गैरसैंण में वित्त सत्र के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस लाठीचार्ज त्रिवेंद्र सरकार की कायरता वाला कदम है। उक्रांद ने कहा कि वित्त सत्र के पहले दिन विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन था, जिसमें पुलिस  ने जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें महिलाओं और विशेषकर वृद्ध महिलाओं को भी नही बख्शा गया। लाठीचार्ज से काफी चोंटे आयी है। त्रिवेंद्र सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हैं। उक्रांद ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार तक कि दर्जाधारी के लिये पैसे का लेनदेन होना, इनका चाल, चेहरा चरित्र उजागर होता है। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुलने पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करवा रही है जो सरकार की ताबूत की कील बनेगी। उक्रांद ने कहा कि इसका करारा जबाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को देेेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *