हादसे में एक कि मौत
सतपुली। विगत दिनों हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार विगत दिनों बीरोंखाल के ग्राम मटकुंड रासिया महादेव से ललितपुर मार्ग पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसेे में कार सवार दीपक रावत पुत्र स्व:शेर सिंह रावत गम्भीर घायल हो गया, जबकि अमन सिंह पुत्र चन्दन सिंह रावत की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोोनों युवा यूकेडी डेमोक्रेटिक जुड़े हुए थे। हादसे पर यूकेडी डेमोक्रेटिक के इं डीपीएस रावत ने दुख जताया है।
