मंगल हुआ अमंगल, हादसे में तीन की मौत
रुद्रपुर। मंगलवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को किच्छा में विवाह समारोह में शामिल होकर कुछ लोग कार में सवार होकर लौट रहे थे। मंगलवार तड़के मंगलवार सुबह कुछ लोग सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान कार चालक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और एक व्यक्ति को कुचलते हुए खाई में गिर गई। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुँचाया। दुर्घटना में चरन सिंह उम्र 40 पुत्र तेज़ सिंह, निवासी किशनपुर किच्छा के साथ ही कार सवार कुसुमलता उम्र 55 पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा, निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू उम्र 62 पत्नी जगदीश, निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल, रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल घायल हो गए।
