बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौत
देहरादून। बुधवार देर रात को हुए बाइक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक दोनों युवक बिहार के निवासी थे। जानकारी के अनुसार देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में बुधवार रात को मोटरसाइकिल सवार तीन युवक हर्रावाला की ओर जा रहे थे, तभी मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास सड़क पर लगे डिवाइडर से बाइक टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची व पुलिस ने तत्काल 108 के माध्यम से उन्हें दून अस्पताल भिजवाया । दून अस्पताल में भर्ती घायलों में नीतीश पुत्र भुवनेश्वर कुमार, उम्र 20 वर्ष व प्रदीप पुत्र सिकंदर उम्र 20 वर्ष, ग्राम कुटी करिया केसरा जिला अररिया, बिहार की मौत हो गई, जबकि देव कुमार पुत्र अबूलाल निवासी बिहार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुटी करिया पोओ – केसरा, जिला अररिया, बिहार घायल हो गया।
