देहरादून। सत्ता संभालने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की पहली बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पर मोहर लगी। इस दौरान कैबिनेट ने
कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए एक करोड़ की मंजूरी दी। कैबिनेट ने बैठक में कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर शिथिलता प्रदान कर दी है। कैबिनेट के मुहर के बाद गोपन विभाग का नाम अब मंत्री परिषद के नाम से जाना जाएगा। कैबिनेट ने फोर्टिज हेल्थ सेंटर का अग्रीमेंट एक साल और बढ़ाने का निर्णय लिया।