मुख्यमंत्री कार्यालय से चार आईएएस अफसरों की विदाई
देहरादून । उत्तराखंड शासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय से सचिव राधिका झा व अपर सचिव नीरज खैरवाल समेत चार अफसरों को विदा कर दिया है। आईएएस अधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय की प्रभारी सचिव और सोनिका की अपर सचिव के तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में नई तैनाती हुई है। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का असर अब नौकरशाही पर भी दिखने लगा है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय से हुई है। सत्ता की कमान संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री कार्याल में सचिव मुख्यमंत्री के पद पर आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली की तैनाती हुई। उनके बाद अब दो और आईएएस अफसरों को वहां जिम्मेदारी दी गई है। त्रिवेंद्र सरकार में प्रभावशाली माने जाने वाले चार अफसरों को मुख्यमंत्री कार्यालय से विदा कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री की सचिव रही राधिका झा, अपर सचिव मुख्यमंत्री नीरज खैरवाल, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन अफसरों के पास शेष प्रभार यथावत बने रहेंगे।
मुख्यमंत्री की सचिव रही राधिका झा, अपर सचिव मुख्यमंत्री नीरज खैरवाल, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन अफसरों के पास शेष प्रभार यथावत बने रहेंगे।
