पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकारों को हटाया
देहरादून। मुख्यमंत्री नेे पूर्व मुख्यमंत्री के पाँच सलाहकारों को हटा दिया है। संयुक्त सचिव गोपन (मंत्रिपरिषद) ओमकार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया। जारी आदेश के मुताबिक, सलाहकार मुख्यमंत्री डॉ. केएस पंवार, नरेंद्र सिंह और डॉ. नवीन बलूनी की नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया गया है। उन्हें 24 अप्रैल 2017 को सलाहकार बनाया गया था। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर हुई रमेश भट्ट की नियुक्ति आदेश को भी रद कर दिया गया है। वहीं, हरिद्वार निवासी विमल कुमार मुख्यमंत्री लघु उद्योग सलाहकार राज्यमंत्री स्तर के पद पर थे, उन्हें 26 फरवरी 2021 को सलाहकार नामित किया गया था। उनका आदेश भी निरस्त कर दिया गया
