लापता युवक-युवती के कंकाल मिले
पौड़ी। जनपद के पैठाणी में एक गुफा से 28 जनवरी से लापता युवक, युवती के कंकाल बरामद हुए हैं। पुलिस ने कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बस ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। जानकारी के अनुसार पैठाणी थाना क्षेत्र के तरपालीसैंण में एक गुफा से युवक व युवती के कंकाल मिले हैं। युवक युवती दो माह पूर्व घर से लापता थे। परिजनों ने कपड़ों व जूतों के आधार पर उनकी पहचान सुनील पुत्र सोबत सिंह निवासी तरपालीसैंण व लक्ष्मी पुत्री गुलाब सिंह निवासी छत्तर के रूप में की। सुनील व लक्ष्मी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। 28 जनवरी को सुनील के परिवार वाले रिश्ता लेकर लक्ष्मी के घर गए थे, लेकिन लक्ष्मी के घर वालों ने रिश्ता ठुकरा दिया था। जिसके बाद से दोनों तनाव में आ गए थे और उसी दिन से ही दोनों गायब चल रहे थे। सोमवार को डुंगरी मल्ली गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर को एक कंकाल दिखा था। जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी थी। जंगल में कंकाल मिलने की सूचना पर दो माह से लापता चल रहे सुनील के पिता सोबत सिंह भी उक्त स्थान पर पहुंचे। सोबत सिंह ने कपडों से सुनील की पहचान की और पुलिस को सूचना दी। करीब 100 मीटर दूरी पर दूसरा कंकाल मिला था। कंकालों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
