शिविरों से बच्चों में बढ़ता है आत्मविश्वास
ऊखीमठ। जीआईसी ऊखीमठ का सात दिवसीय एन एस एस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया । सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नशामुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के तहत अनेक जनजागरूकता अभियान चलाये गये व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया।

सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों को पठन – पाठन के साथ अन्य क्षेत्रों की बहुत सारी जानकारी मिलती है। उन्होंने नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि – भूरि प्रशंसा की! विशिष्ट अतिथि विजेंद्र नेगी ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूक अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी दीपक नेगी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों द्वारा नगर पंचायत के गांधीनगर, उदयपुर, भटेश्वर, ओकारेश्वर वार्डों सहित किमाणा गाँव में नशामुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त सहित अनेक जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य वी पी किमोठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद रावत, सह कार्यक्रम अधिकारी शिशुपाल रावत, भगवती प्रसाद भटट्, अखिलेश गोस्वामी, गजेन्द्र करासी, कैलाश पंवार, अजय फेगवाल, विश्वनाथ बेजवाल, विनीता सजवाण सहित कई नौनिहाल मौजूद थे।
- लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।
