लोकपर्व और त्योहार देते हैं संस्कृति को जानने का अवसर : डोगरा

देहरादून । रंगों एवं खुशियों के त्यौहार होली के उपलक्ष में साईं इंस्टिट्यूट में होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान फेस पेंटिंग, रंगोली व मेहँदी प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने हुनर दिखाया।  विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
बुधवार को राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट में रंगारंग कार्यकर्मों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन की वाईस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम होली सेलिब्रेशन रही, जिसमे प्रमुख तौर पर तीन प्रतियोगिताएं रखी गईं। प्रतिभागियों ने निर्धारित समय में शानदार प्रदर्शन किया। फेस पेंटिंग कम्पटीशन में मास कम्युनिकेशन विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया; जबकि फिजियोथेरेपी विभाग दूसरे व एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली कम्पटीशन में फिजियोथेरेपी विभाग प्रथम, एमएलटी डिपार्टमेंट दूसरे व मास कम्युनिकेशन विभाग तीसरे स्थान पर रहे। वहीँ मेहंदी कम्पटीशन में मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने प्रथम स्थान  जबकि फिजियोथेरेपी विभाग दूसरे व एमएलटी व जीएनएम डिपार्टमेंट को तृतीया स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को संस्थान की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. संध्या डोगरा ने कहा कि लोकपर्व एवं त्योहार हमें अपनी संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करते हैं। प्रतियोगिता की कोऑर्डिनेटर सुनीता पंवार व रितिका डिमरी ने बताया कि इस दौरान कोविड नियमों व शर्तों का पालन करने को दर्शाती पोस्टर प्रदर्शनी  आयोजित की गयी। कार्यक्रम में साईं इंस्टिट्यूट के एकेडेमिक डायरेक्टर जीबी सेबेस्टियन, चीफ लाइब्रेरियन आरके सूद, इवेंट कोऑर्डिनेटर रोज़ी महंत, प्रियंका, श्रुति अग्रवाल, दीपिका रावत, माधुरी, बिंदिया गर्ग व सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *