चुफाल को पौड़ी, सतपाल महाराज को us नगर की जिम्मेदारी
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी 13 जिलों के लिए प्रभारी मंत्री बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है। मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने की स्वीकृति राज्यपाल से मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। पौड़ी जनपद के प्रभार डीडीहाट के विधायक एवं काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल को सौंपा गया है। वही चौबट्टाखाल के विधायक एवं पर्यटन मंत्री को उधमसिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है। हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया गया है। बंशीधर भगत के कंधों पर देहरादून का प्रभार रहेगा। परिवहन मंत्री को हरिनगरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरविंद पांडेय व धन सिंह के पास दो जिलों का प्रभार रहेगा। पांडे के पास बागेश्वर और पिथौरागढ़ का प्रभार व धन सिंह को चमोली, उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। सुबोध उनियाल को नैनीताल जिले का, रेखा आर्य को चंपावत, यतिस्वरानंद को नई टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

