उपनल कर्मियों पर मुकदमा
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर सड़क जाम करने के आरोप में उपनल महासंघ के पदाधिकारियों सहित
एक हजार कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनल कर्मचारी महासंघ एकता विहार से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की तैयारी की थी। इस दौरान रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपनल कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया गया और बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही गई, लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पहुंच कर कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उग्र प्रदर्शन करने से करीब 4 से 5 घंटे का यातायात बाधित रहा जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार शाम को वीडियोग्राफी देखने के बाद पुलिस ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के मद्देनजर दिशा-निर्देशों का
उल्लंघन करने पर 1000 प्रदर्शनकारियों पर महामारी एक्ट के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
