महाकुम्भ का आगाज
हरिद्वार। कोरोना के साए में एक अप्रैल से हरिद्वार कुंभ मेला शुरू हो गया है। कोरोना के कारण इस बार कुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक ही आयोजित होगा। इस बार महाकुंभ में तीन शाही स्नान और दो पर्व स्नान होंगे। कोरोना के साए में एक अप्रैल से महाकुंभ शुरू हो गया है। इस बार कुंभ में कोरोना संक्रमण को रोकना शासन, प्रशासन के लिए चुनौती होगी। इस बार कुम्भ के शाही स्नान में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को गंगा स्नान की अनुमति नहीं मिल पाएगी। हरिद्वार व ऋषिकेश स्टेशनों पर कोविड की जांच की जाएगी। इस दौरान जिसके पास 72 घंटे पहले की जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उसे स्टेशन से ही वापस भेज जाएगा, अगर आप कुम्भ में माँ गंगा के दर्शन करना आना चाहते हैं तो, जांच रिपोर्ट जरूर लाए। उत्तराखंड सरकार ने शाही स्नान पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो गाइड लाइन जारी की है इसमें रेलवे से भी सहयोग मांगा है। कुंभ मेला का शाही स्नान 12 अप्रैल से तीस अप्रैल तक अलग-अलग तारीख में आयोजित होगा है। इस बार प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला में आने वाले व शाही स्नान करने वालों के लिए कोविड-19 के कारण गाइड लाइन जारी की है। इसमें 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले व 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कुंभ मेला व शाही स्नान में आने की अनुमति नहीं होगी। कुंभ मेला और शाही स्नान करने वाले आने वालों को 72 घंटे पहले कोरोना की जांच रिपोर्ट लानी होगी। जिसे कोरोना का टीका लग चुका है, उसे भी टीका लगाने का प्रमाण पत्र लाना होगा। रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों की कोरोना की जांच की जाएगी। जिसके पास जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उसे रेलवे स्टेशन से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। दूसरे ट्रेन से वापस कर दिया जाएगा।
