नहीं लगेगा दून का ऐतिहासिक झंडा मेला

देहरादून। दून का ऐतिहासिक झंडा मेला, विगत वर्ष की भांति इस बार भी कोरोना की भेट चढ़ गया है। देश व प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए ऐतिहासिक झंडा मेला नही लगेगा। मेले को लेकर जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। उत्तर भारत के बड़े मेलों में शामिल दून का झंडा मेला कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते नही होगा। गत वर्ष भी मेला कोरोना के चलते नहीं हो पाया था।

होली के बाद होने वाले इस पवित्र मेले में 2 अप्रैल को गुरु रामराय दरबार साहिब में झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ेगा और आरोहण  होगा। बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को झंडा परिसर में आने की अनुमति नही होगी। झंडा जी के दर्शन के लिए पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आदि प्रदेशों से संगते जुटने लगी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को मेले को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। गाडलाइनइन में मेले पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। गाइडलाइन जारी होने से झंडा बाजार के दुकानदारों के चेहरे मुरझा गए हैं। गाइड लाइन के अनुसार झंडे जी के आरोहण में इस बार शक्ति बरती जाएगी। झंडा आरोहण में इस बार भीड़भाड़ नही दिखेगी। आरोहण में जितने श्रद्धालुओं की जरूरत पड़ेगी, उतने ही गुरुराम राय  परिसर में दाखिल हो पाएगे। गाइड लाइन के अनुसार झंडे जी के दर्शन को आने वाले दूसरे राज्य के हर श्रद्धालु को अपने साथ 72 घण्टे पूर्व की RT-PCR negative रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा, बिना रिपोर्ट के वह परिसर में  दाखिल नहीं हो पाएगा। वही 60 वर्ष से अधिक व 10 से कम उम्र व गंभीर बीमार  लोगों को झंडे जी परिसर में न आने की प्रशासन ने अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *