पंजाबी गीतों पर झूमे दूनवासी
जनमंच टुडे। देहरादून। नये वर्ष के मौके पर रायपुर स्थित महाराणा स्पोर्ट कॉलेज के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके ओर कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर समां बांधा।पंजाबी गायक कार जस्सी गिल, बबल राय व नबाव एवं वायरस की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब झुमाया। गॉट इवेंट के द्वारा आयोजित इस दौरान पंजाबी गायककारों ने मैदान में बैठे तमाम लोगों को अपनी संगीत के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं उत्तराखंड की गायकी प्रियंका मेहर ने भी उत्तराखंड के गानों से लोगों का दिल जीता। देर रात तक चले रंगाररंग सांंस्कृति कार्यक्रमों में लोगोंं ने पंजाबी व उत्तराखंडी गानों का आनन्द उठाया।