रात 10 से सुबह 4 बजे तक वाहनों के आवाजाही पर रोक

जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में अब रात से लेकर भोर के समय वाहन नहीं चलेंगे। पुलिस महानिदेशक की ओर जारी एडवाइजरी में रात्रि 10 बजे से प्रातः चार बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा, सहयोग व मार्गदर्शन के लिए विभिन्न माध्यम से एजवाइजरी जारी की जा रही है। पुलिस ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वहां पर अत्यधिक भीड़ होने के फलस्वरूप अपने सुविधानुसार स्थानों पर विश्राम करें। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पंजीकरण अवश्य कराएं। पंजीकृत तिथियों पर ही यात्रा करें। यात्रा आरंभ करने से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं और आवश्यक औषधि साथ रखें। गर्म कपड़े व रेन कोट साथ लेकर चलें। रात्रि 10 बजे से प्रातः चार बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *