बेलगाम बस ने मारी स्कूटी में टक्कर, महिला पुलिस अधिकारी की मौत
जनमंच टुडे। देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर फ्लाईओवर डीकेथलॉन के पास एक बेलगाम बस ने स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। हादसे में महिला दरोगा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गई । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर कांता थापा उत्तरकाशी जिले की बड़कोट थाने में तैनात थी। जबकी सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनात है। कांवड़ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी हरिद्वार में लगाई गई थी। आज दोनों ड्यूटी ज्वाइन करने हरिद्वार जा रही थी। इसी दौरान हरिद्वार आईएसबीटी रोड पर डीकेथलॉन शो रूम के पास एक बेलगाम तेज रफ्तार बस ने दोनों की स्कूटी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सब इंस्पेक्टर के शव को एंबुलेंस के जरिए मोर्चरी भिजवाया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर नेहरू कालोनी थाना ले आई और पूछताछ कर रही है। मृतक कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल की रहने वाली थी। वह 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी। वर्ष 2021 में वह हेड कांस्टेबल से प्रोन्नति पाकर 2023 में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुयी थी। वह लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्ज़ मिलनसार स्वभाव के साथ ही ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं उत्तरकाशी पुलिस परिवार ने घटना पर शोक जताता और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की