ऋषिकेश, देहरादून मार्ग पर पेड़ से टकराई कार, एक की मौत
देहरादून। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार एक कार T0425UK2936B देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। जैसे ही कार सात मोड़ के पास पहुंची । रफ्तार तेज होने के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर रुक गई। हादसे के बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान अभिषेक (25), पुत्र राजकुमार, निवासी आदर्श ग्राम कुम्हारवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।
