मुख्यमंत्री ने किया बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ
देहरादून। श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित होने वाला यह मेला आस्था एवं समृद्ध सांस्कृतिक व लोक परंपराओं का प्रतीक है। इस प्रकार के पारंपरिक मेले हमें हमारी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कनेक्टिविटी सहित अनेक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। राज्य सरकार प्रदेश के विकास के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को भी संरक्षित करने का काम कर रही है।
