अलकनंदा में स्थान करते समय बहे महिला और पुरुष
पौड़ी। श्रीनगर। कीर्तिनगर क्षेत्र में ढुंढप्रयाग घाट में पूजा अर्चना करने के बाद अलकनंदा में स्नान करते समय एक महिला फिसल कर अलकनंदा की तेज धारा में बह गई, महिला को बचाने के प्रयास में एक पुरुष भी बह गया। स्थानीय और साथियों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन दोनों अलकनंदा की तेज धारा में ओझल हो गए। सूचना पर पर पहुंची राहत एवं बचाव दल के सदस्यों ने लापता लोगों की खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15-16 श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए कीर्तिनगर के ढुंढप्रयाग घाट पहुंचे थे। पूजा होने के बाद सभी श्रद्धालु 12 बजे के करीब स्नान के लिए अलकनंदा में डुबकी लगाने लगे। इसी दौरान एक महिला अचानक फिसलकर नदी गिर गयी और बहने लगीं। महिला को बहते देख उसे बचाने के लिए उनके साथ आए एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी।लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहने लगे ।स्थानीय और साथ आए लोगों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन दोनों अलकनंदा की तेज धारा में ओझल हो गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच करस्थानीय लोगों की सहायता से लापता लोगों की खोजबीन के लिए नदी में सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। नदी में बहने वालों के नाम आशा देवी(40) पत्नी गजपाल सिंह गुसाईं ,
जसवंत सिंह (54 ), निवासी- जबरौली, पाबौ, पौड़ी गढ़वाल के रुप मे हुई है।
