वाहन खाई में गिरा दो की मौत
रुद्रप्रयाग। आज देर शाम करीब साढ़े छह बजे गौरीकुंड राजमार्ग पर भीरी के पास मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी।बावजूद वाहन नहीं रुका और खेतों में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर अगस्त्यमुनि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
