मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का फ्लैग‑ऑफ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का फ्लैग‑ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि लोग भौगोलिक और आर्थिक कारणों से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। इस पहल से दूरस्थ गांवों तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाना आसान होगा।
“ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के तहत प्रथम चरण चमोली एवं टिहरी से आरंभ किया गया है। जहां दो सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को तैनात किया गया है। इसके माध्यम से सामान्य चिकित्सा, 29 से अधिक निशुल्क पैथोलॉजी जांच, निःशुल्क दवा वितरण, नेत्र जांच, स्वास्थ्य परामर्श एवं रेफरल सेवाएं प्रदान की जायेंगी। ये यूनिट गांव, कस्बों, स्कूलों और बाजारों में निर्धारित समय पर जाकर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगी। हर मोबाइल यूनिट में डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
