खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का माध्यम बना सांसद खेल महोत्सव : धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य के 23 स्थानों पर खेल अकादमियों की स्थापना की जा रही है। इनके माध्यम से 900 से अधिक विश्वस्तरीय एथलीट्स और 1000 अन्य खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा। सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर देहरादून में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गाँव-गाँव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। और प्रदेश के युवा राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर केवल एक तिथि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है। श्री धामी ने कहा कि वाजपेयी ने अपने जीवन से यह सिखाया कि राजनीति सत्ता का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प होती है।
