विकास के पथ पर बढ़ रहा गैरसैंण : भगत
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा की गैरसैंण लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पहाड़ की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के अंतिम छोर तक विकास पहुँचे इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गैरसैण पहाड़ के विकास के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। पूर्व सीएम हरीश रावत के पलायन के सम्बन्ध में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार पलयन आयोग का गठन किया गया वहीं पहली बार रिवर्स पलायन भी हुआ है। भगत ने कहा कि गैरसैण के सम्पूर्ण विकास के लिए 10 वर्षो के लिए 25 हजार करोड़ की योजना बनाई गई है और इससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा की गैरसैण में पेयजल के लिए 100 करोड़, सचिवालय भवन निर्माण के लिए 100 करोड़, कर्मचारी आवासीय भवनों के लिए साढ़े 4 करोड़ स्वीकृत किये गए है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गैरसैण के विकास के लिए सड़को का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कर्णप्रयाग तक रेल लाइन कार्य प्रगति पर है । वही गौचर हवाई पट्टी को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गैरसैण में राजधानी बनाने का फैसला इसी उद्देश्य से किया कि व पहाड़ के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। राजधानी पर कांग्रेस का ढुलमुल रवैया रहा लेकिन भाजपा अपने वायदे के अनुसार कार्य करती रही है। भगत ने कहा की हरीश आज गैरसैण व राजधानी को लेकर इतने चिंतित दिख रहे हैं , वह बताए कि जब वह सत्ता में थे, उन्होंने गैरसैंण के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए लगातार आगे बढ़ रही है और पर्वतीय इलाके में लगातार संसाधनों में वृद्धि हो रही है।
