छत से गिरकर युवक की मौत
कोटद्वार। घर के छत में टहल रहे युवक अचानक फिसलकर छत से गिर गया। परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कलालघाटी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुरभि विहार हल्दूखाता तल्ला निवासी 33 वर्षीय मुकेश भंडारी पुत्र वीरेंद्र सिंह छत पर टहल रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह छत से नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
