रविवार को मिले 1333 कोरोना संक्रमित, आठ की मौत
देहरादून। प्रदेश में कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है आवर संक्रमितों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1333 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, वही आठ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 8812, हो गई है, जबकि स्वस्थ संक्रमितों की संख्या 97887 हो गई है। कोरोना से अब तक 1760 की मौत हो चुकी है। वही संक्रमितों की संख्या अब 7323 पर पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, यूएस नगर में 104, पौड़ी में 49, टिहरी में 44, अल्मोड़ा में 11, चमोली में 9, बागेश्वर में 8, चंपावत में 7, रुद्रप्रयाग में 5, उत्तरकाशी में 4 पिथौरागढ़ में कोरोोना के 2 मामले आए हैं। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 67 वर्षीय पुरुष, देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में 75 वर्षीय महिला, कैलाश अस्पताल में 55, 61 व 58 वर्षीय पुरुषों, अरिहंत अस्पताल में 47 वर्षीय और सिनर्जी अस्पताल में 65 वर्षीय व्यक्तियों की मौत हुई।
