सोमवार को कोरोना से 7 मौत, 1334 संक्रमित
देहरादून। सोमवार को भी कोरोना के 1334 संक्रमित पाए गए। लगातार मामलों में तेज़ी आने से शासन, प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। लोगों की लापरवाही से कोडोना के मामलों में लगातार तेज़ी आ रही है। बाज़ारों में बेवजह की भीड़, सिटी बस, विक्रम वाले ठूंस, ठूंस कर सवारियों को बैठा रहे हैं, और कोविड नियमों को ताक पर रख रहे हैं। विक्रम चालक 6 सवारियों के बजाए 8 से, 10 सवारियों को बैठा रहे हैं, जो कि सोशल डिस्टेंस के नियमों के खिलाफ है। वही दुकानदार भी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नही है, कुछ दुकानदारों को छोड़ दिया जाए तो, अधिकांश दुकानद व प्रतिष्ठान के अंदर ग्राहक ठूंस कर भरे रहते हैं। न मास्क न शोशल डिस्टेन्स।लोग कोविड नियम को ताक पर रख रहे हैं। अधिकांश लोग मास्क के साथ ही सोशल दूरी नही बना रहे हैं।अधिकांश लोगों आवर दुकानदार कोरोना को बेहद हल्के में ले रहे हैं। मास्क न पहनने वाले और समाजिक दूरी के नियमों को धत्ता बता बताने वाले लोगों को मास्क न पहनने का कारण पूछा तो उन्होंने तो उन्होंने कहा कि कोई कोरोना नही है। कुछ लोगों ने कोरोना की हवा बना रखी है। सोमवार को कोरोना के 1334 मामले आए । जबकि 24 वर्षीय युवक समेत 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में कोराना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 7846 पर पहुंच गई है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 10,146 व स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 98,492 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 554, हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114, यूएस नगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत व उत्तरकाशी में 7-7 तथा बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 3-3 संक्रमित मिलेे हैं। वहीं कोरोना से 24 युवक के साथ ही 58 वर्षीय पुरुष व 44, 53, 64, 73 व 75 वर्षीय महिलाओं की मौत हो गई।
