महिलाओं को दिया प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोट में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 12 दिवसीय हर्बल उत्पादन का प्रशिक्षण दे रहा है। इस प्रशिक्षण में 33 महिलाएं प्रतिभाग कर रही है। रानीगढ़ के कोटगांव में 7 से 18 मई तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को अगरबत्ती, हर्बल धूप, तोरण, दीये, मूर्तियां आदि उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह सभी उत्पाद स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्ची सामग्री से तैयार किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक वीरेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर किरण नेगी ने महिलाओं को उत्पाद निर्माण की बारीकियों और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में सह प्रशिक्षण लाभकारी साबित होगा।
