विधायक ने किया शुभारंभ
अल्मोड़ा । रानीखेत के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकत्सालय रानीखेत में दूरबीन विधि से ऑपरेशन ( लेप्रोस्कोपिक मशीन) का भी शुभारंभ किया। इस दौरान अस्पताल के सर्जन डॉ0 अशोक टम्टा ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन का डेमो भी दिखाया उन्होंने विधायक और विभाग का आभार जताते हुए कहा कि आज इनके अथक प्रयासों से यह लेप्रोस्कोपिक सिस्टम यहां लग पाया है। उन्होंने कहा कि जो बड़े बड़े ऑपरेशन हैं वह अब दूरबीन विधि से किए जा सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को हम इसकी सुविधाएं दे पाएंगे। वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से मांग थी कि आधुनिक दूरबीन विधि से जो ऑपरेशन होते हैं वह मशीन यहां पर लगाई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी का लेप्रोस्कोपिक मशीन देने के लिए आभार जताया, और कहा कि मुझे आशा है कि इससे क्षेत्र की जनता को बहुत अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो पाएगी। सीएमओ डॉ आर सी पंत ने कहा कि विधायक जी के प्रयासों से ये लेप्रोस्कोपिक मशीन मिल पाई है और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बहुत जल्द सीटी स्कैन मशीन भी लगने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ0 अशोक टम्टा एक बहुत ही कुशल सर्जन हैं यहां की जनता को इसके पूरा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल और सी एम ओ डॉ आर सी पंत ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
