प्रदेश के लिए आपदा हर साल चुनौती बनकर उभरी : धामी

देहरादून।  मानसून सत्र से पहले दून में एक दिवसीय राज्य आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन का शुभारंभ किया। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और जिलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए आपदा हर साल चुनौती बनकर उभरी है। आगामी मानसून सत्र में आपदा जैसी चुनौती से निपटा जा सके इसको लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तैयारियां परखी गई। कार्यशाला में पहुंचे NDMA के सदस्य राजेंद्र सिंह ने राज्य सरकार को तीन सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए पूर्व चेतावनी व तत्काल कार्यवाही के साथ अंतर विभागीय समन्वय बेहद महत्वपूर्ण है, इसके साथ ही स्थानीय नेतृत्व व जनभागीदारी की भूमिका बहुत जरूरी है। इस मौके पर आपदा प्रबंधन सचिव ने तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही मौसम विभाग किस तरह की सहभागिता निभाता है इसकी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *