मंगलवार को कोरोना से 13 की मौत, 611 संक्रमित
देहरादून। मंगलवार को भी राज्य में 611 लोग कोरोना संक्रमित मिले, साथ ही 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। वहीं 655 लोग स्वस्थ होकर आज घरों को लौटे। राज्य में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 87376 पर पहुँच गई है। मंगलवार जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में 49, बागेश्वर में 6, चमोली में 34, चंपावत में 18, देहरादून में 237, हरिद्वार में 35, नैनीताल में फिर 100 से अधिक 101, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंह नगर में 30 व उत्तरकाशी में 40 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 58, 60, 62 व 65 वर्षीय चार महिलाओं तथा 76 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ ही कैलाश हॉस्पिटल में 70 वर्षीय पुरुष, जीडीएमसी में 65 वर्षीय महिला, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 60, 65, 70 व 87 वर्षीय चार पुरुषों, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में 69 वर्षीय पुरुष 78 वर्षीय महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।
