चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर मंथन

ऊखीमठ। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने चिरबटिया नेचर फेस्टिवल आयोजन को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मार्च  में आयोजित होने वाले चिरबटिया नेचर फेस्टिवल में मैराथन, बर्ड वाॅचिंग, योग, मेडिटेशन आदि किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि चिरबटिया फेस्टिवल में पहुंचने वाले पर्यटक बेहतर अनुभव लेकर जाएं ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रबंधन के लिए वन, पर्यटन विभाग व जिला विकास अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फेस्टिवल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत ही फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर अनुसूचित जनजाति परम्परागत वनवासी अधिनियम-2006 के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने को लेकर जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने इस हेतु समाज कल्याण विभाग को जनपद स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया एफ.आई.आर. के अंतर्गत अभी तक कोई भी मामला लंबित नही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक कोई मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान पीएमजीएसवाई, समाज कल्याण, वन विभाग, लोनिवि सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *