आफ लाइन कक्षाओं के छात्रों को देनी होगी पूरी फीस
देहरादून। लॉक डाउन के बाद से लेकर प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा करने को लेकर चल रहे असमंजस शासन ने समाप्त कर दिया है और नया शासनादेश जारी कर दिया गया है।

नये शासनादेश में शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि जिन स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं ( 10वीं,12वीं ) चल रही हैं उन स्कूलों में निर्धारित फीस ली जाएगी। जिन स्कूलों में अभी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है, वहां केवल ट्यूशन फीस ही ली जा सकेगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अभिभावकों के अनुरोध पर स्कूलों द्वारा फीस को किस्तों में जमा कराने के लिए सहानुभूतिपूर्वक सकारात्मक निर्णय शिक्षण संस्थानों द्वारा स्वयं लिया जाएगा।
