आज मिले 1233 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत
देहरादून। राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमितों की संख्या में हर दिन लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 1233 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि 3 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। देहरादून में लगतार कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते शासन, प्रशासन ने आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 107479 पर पहुंच गई है। अब तक 97644 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक 1752 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सर्वाधिक 589, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, यूएस नगर में 90, पौड़ी में 50, चमोली व रुद्रप्रयाग में 16-16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 6, बागेश्वर व चंपावत में 4-4 व उत्तरकाशी में 3 संक्रमित मिले।
