गाइडलाइन का पालन करे जनता

ऊखीमठ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में कोरोना टीकाकरण महोत्सव विधिवत शुरू हो गया है। महोत्सव में 45 वर्ष से अधिक ग्रामीणों ने बढ़ – चढकर भागीदारी की! महोत्सव के पहले दिन लगभग 71 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि सभी को केन्द्र व प्रदेश सरकारों की गाइडलाइन का पालन करना होगा तथा सभी ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना होगा! उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण महोत्सव बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। उन्होंने ग्रामीणों का आवाहन करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहे तथा टीकाकरण के बाद यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो चिकित्सकों की सलाह अवश्य ले। उन्होंने कहा कि जिन लोगो का टीकाकरण हो चुका है वे गाँव में अन्य ग्रामीणों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सकों व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है तथा कोविड 19 की शर्तों का पालन करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सीमान्त क्षेत्रों में भी टीकाकरण करने में सहायता मिल सकती है! प्रभारी चिकित्साधिकारी डा रेणु शाह ने बताया कि अभी तक पूरे विकासखण्ड में 5569 लोगों का टीकाकरण हो चुका है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में 2890 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी है। बताया कि ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, कालीमठ, मनसूना, परकण्डी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है तथा सीमान्त क्षेत्रों में भी टीकाकरण के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकत्रियों का भी गाइडलाइन के अनुसार सहयोग लिया जायेगा।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, उखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *