गुलदार की खालों के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
जनमंच टुडे। चम्पावत। चम्पावत में एसटीएफ वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए। दो गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर लम्बे समय से वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त था। पकड़ी गई गुलदार की खालें दो तीन साल पुरानी बताई जा रही है। आरोपित ने गुलदार की ये खालें कैसे प्राप्त की और किसको बेचने जा रहा था, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इसके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। राज्य में वन जीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाल ही में अपनी गोष्ठी में एसटीएफ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अनुरूप में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीम को निर्देशित किया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप 7 दिन के अंदर दो अलग-अलग मामलों में चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हाथी के दांत एवं दो गुलदार की खाल पकड़ी गई। वहीं एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वन्य जीव तस्कर लंबे समय से चंपावत क्षेत्र से वन्य जीव अंगों की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रूप से इस पर कार्रवाई करने हेतु लगाया गया था कल जब यह तस्कर खालो को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकले तो टीम द्वारा करवाई कर एक व्यक्ति को दो लेपर्ड स्क्रीन के साथ देवाधूरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।