भारी संख्या में हेलीसेवा से केदारनाथ दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु : अजयेंद्र
जनमंच टुडे। देहरादून। खराब मानसून और यात्रा मार्गों के क्षति ग्रस्त होने के कारण चारधाम यात्रा की रफ्तार भले ही थोडी कम हो गई हो, लेकिन इसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु हैलीसेवा से केदारनाथ दर्शनों को पहुंच रहे हैं। मौसम अनुकूल न होने से अन्य धामों में भी श्रद्धालुओं की संख्या कम है।
श्री बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बतया कि केदारनाथ धाम में पैदलमार्ग व मोटर मार्ग कई जगह क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं और वर्तमान में हैलीसेवा से ही श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन को पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पैदल मार्ग और मोटर मार्गो को खुलवाने के लिए लिए तेजी से काम कर रही है। अजयेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं , लेकिन बरसात को देखते हुए यात्रियों की संख्या कम है। मंदिर समिति श्रद्वालुओं के सहयोग में जुटी हुई है। यात्रा मार्ग के विश्राम गृहों में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में वेदपाठी के चार पदों के लिए सीधी भर्ती द्वारा उत्तराखंड के मूल/स्थायी निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।