गदेरे में बहकर महिला की मौत
जनमंच टुडे। बागेश्वर। जिले के गरुड़ तहसील के द्योनाई घाटी में गदेरे को पार करते समय एक महिला पानी के तेज बहाव में आकर बह गई। खोजबीन करने पर महिला का शव घटना स्थल से दूर डेढ़ किमी मिला। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेजा।
जानकारी के अनुसार नौगांव के अंतर्गत दूरस्थ गांव रणकुड़ी निवासी रतन नाथ का परिवार रविवार को रतन नाथ का पूरा परिवार बकरी चराने पास के जंगल की ओर गया था। इस दौरान कुछ बकरियां पणपानी गधेरे के पार चली गई। तो उसकी पत्नी नीमा देवी(30) व उसका लड़का पंकज (14) बकरियों को वापस लाने गदेरे की ओर गए। वह गदेरे को पार कर रहे थे। इसी दौरान ऊपरी हिस्से में हो रही भारी बारिश के चलते अचानक गदेरा उफान पर आ गया और पैर फिसलने से नीमा देवी तेज बहाव में बह गई, जबकि पंकज ने तुरंत गदेरे को पार कर लिया। मामले की सूचना अपने पिता को दी। जिसके बाद नीमा देवी का शव घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर मिला। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया है।