थपलियाल ने संभाला श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ का पद

जनमंच टुडे। चमोली। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी पद पर विजय प्रसाद थपलियाल ने कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही उन्होने व्यवस्थाओं को बनाने के लिए बदरीनाथ धाम समेत विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर जायजा लेना शुरू  कर दिया है। गौरतलब है कि शासन ने कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रू द्रपुर के अधीन कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून में सचिव पद पर कार्यरत थपलियाल को प्रतिनियुक्ति पर तीन साल पूर्व बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी पद पर तैनाती के आदेश दिए  थे। इन आदेशों के क्रम में थपलियाल ने अपने विभाग से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी का पद संभाल लिया है। थपलियाल मूल रूप से दशोली ब्लाक के सैकोट गांव के निवासी हैं। इस पद पर अभी तक पीसीएस अधिकारी योगेंद्र सिंह कार्यरत रहे। योगेंद्र सिंह का कार्यकाल बदरी-केदार मंदिर समिति के लिए उल्लेखनीय रहा। उन्होने इस पद पर रह कर बेहतर काम कर धामों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) थपलियाल बदरीनाथ तथा केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को चॉकचौबंद करने में जुट गए हैं। इसके चलते उन्होने बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धामों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था और यात्रा मार्ग पर स्थित विश्राम गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू  कर दिया है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली भी साथ चल रहे हैं। नंदप्रयाग तथा चमोली में यात्री विश्राम गृहों का जायजा लिया। इस दौरान विधि अधिकारी एसएस बत्र्वाल, प्रबंधक अमित राणा, कुलदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे। मुख्य कार्याधिकारी थपलियाल ने मंदिर समिति के विधि अधिकारी एसएस बत्र्वाल से मंदिर समिति की परिसंपत्तियों के विषय में भी जानकारी ली। इसके पश्चात जोशीमठ जाते वक्त उन्होंने पीपलकोटी में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बुधवार को श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ दर्शन, पूजन तथा मंदिर समिति कार्यालय का निरीक्षण कर श्री बदरीनाथ धाम प्रस्थान करेंगे। अपराह्न को श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। 15 अगस्त को श्री बदरीनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *