केदारनाथ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। पंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर सिंह पुष्पवाण ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस मौके पर मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। कहा, की घर, परिवार, ग्राम से ही समाज को नई दिशा देने के लिए पहल होनी चाहिए। धाम में सभी कार्यदायी संस्थाओं, पुलिस, एसडीआरएफ सहित गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने भी ध्वजारोहण किया। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राष्ट्र ध्वज फहराया। इस मौके पर विभिन्न, उत्कृष्ट कार्य करने पुलिस अधीक्षक डाक्टर विशाखा अशोक भदाने, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य विभागाध्यक्षों ने भी अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रध्वज फहराया। जनपद के सभी स्कूलों और अन्य संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।