मूसलाधार बारिश के जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
देहरादून। लगातार दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। कई स्थानों पर सड़कें बाधित होने से एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है। वही मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौसम केंद्र के भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को सभी जिलों की मॉनिटरिंग करने के साथ ही जहां पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं उन मार्गों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत खोलने के निर्देश दिए।
देहरादून में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव होने से वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। पिथौरागढ़ में भारी बारिश से एक मकान ढहने से एक महिला और 5 से अधिक पशुओं की मौत हो गईऔर एचोली क्षेत्र में चन्द्रभागा नाले के उफान पर आने से कई वाहन डूब गए। अल्मोड़ा में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वही बरसाती नाले पार करते समय एक वृद्ध की बहने से मौत हो गई जबकी बेस अस्पताल के पास भूस्खलन से कई दुकान जमीदोंज हो गई। भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा बीच, बीच मे कई बार बाधित हो रही है। पौड़ी में भी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से नयार नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से गंगा के साथ ही अन्य नदियों के किनारे न जाने की नसीहत दी है।