महाशिवरात्रि पर लगा भक्तों का तांता
देहरादून। महाशिवरात्रि पर गुरुवार कक मन्दिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। वही कोरोना के मद्देनजर किसी भी श्रद्धालुओं ने न तो सामाजिक दूरी का प्रयोग किया, न ही मास्क का प्रयोग किया। महाशिवरात्रि पर मन्दिरों एवं शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है, इस दौरान शिवालय भोले के जयकारों से गुंजयमान रहे। भक्तों ने शिव मंदिरों में दुग्धभिषेक किया और मनौतियां मांगी। महाशिवरात्रि पर टपकेश्वर, पृथ्वी नारायण मंदिर,कालीमंदिर,आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
