मंत्री विहीन रहे जिलों को तरजीह, खण्डूड़ी, चुफाल की लगेगी लाटरी !
देहरादून। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो तीर्थ सिंह रावत मन्त्रिमण्डल का शुक्रवार को विस्तार होगा। तीर्थसिंह रावत कैबिनेट में पुराने मन्त्रियों में से कुछ की छुट्टी होने की संभावना है। इसके लिए चार साल के परफामेंस को इसका आधार बनाया जा रहा है। वही इस बार बेदाग छवि वाले विधायकों के सिर मंत्री का ताज सज सकता है। तीर्थसिंह रावत कैबिनेट में बिशन सिंह चुफाल, ऋतु खंडूड़ी पुष्कर सिंह धामी को जगह मिलने की संभावना है। बिशन सिंह चुफाल भाजपा के वरिष्ठ विधायक होने के साथ ही बेदाग छवि के जनप्रतिनिधि हैं। वही पुराने मन्त्रियों में से कुछ को हटाया जा सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि दल बदल कर भाजपा में आए मन्त्रियों की कुर्सियों पर भी संकट के आसार है। इसके लिए मंत्री के चार साल के परफामेंस को आधार बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री मंत्री तीर्थसिंह रावत मंत्री विहीन रहे जिलों को प्राथमिकता देंगे। रावत उन्हीं को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे जिनका नाम पार्टीहाईकमान सुझाएगी। गुटीय खींचतान और कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने के लिए ही इस बार नाम हाईकमान तय कर रही है। माना जा रहा हैै कि शांत, मिलनसार, बेदाग छवि वाले मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत अपने टीम में बेदाग छवि वाले विधायकों को प्राथमिकी देंगे।जिससे कामकाज कम समय बम बेहतर ढंग से किया जा सके।बताया जा रहा है कि गुटीय खींचतान और कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किए जाने की वजह से कैबिनेट फाइनल करने में मुश्किलें आ रही थी, ऐसे में मंत्रियों के नामों पर अंतिम निर्णय दिल्ली पर ही छोड़ने का फैसला लिया गया ।
