शैलेश बगौली बने मुख्यमंत्री के सचिव
देहरादून। मुख्यमंत्री ने अपनी फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ छवि के जनपद पिथौरागढ़ निवासी 2002 बैच के IAS अफसर शैलेश बगौली को अपना सचिव बनाया है। वही अरुनेन्द्र चौहान को अपर सचिव बनाया है। त्रिवेन्द्र सरकार में बगौली शहरी विकास-आवास और परिवहन देख रहे थे। अपर सचिव चौहान को भी सीएम सचिवालय लाया गया है। वह खंडूड़ी सरकार में सीएम सचिवालय के प्रमुख अफसरों में गिने जाते थे।

